चौपाल से रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून – रायपुर पुलिस को चौपाल से बडी़ सफलता मिली है. पुलिस ने एक लाख कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

बता दें कि लिस डीआईजी और देहरादून एस एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. जिस के क्रम में जनपद देहरादून में लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता अभियान व कार्यवाही जारी हैं।

29 जनवरी को थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अन्य स्थानों के अतरिक्त भगत सिंह कॉलोनी मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सीनियर सिटीजन सीएलजी मेंबर ओके साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी को नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया था। उक्त पुलिस चौपाल के आयोजन के परिणाम स्वरूप थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर मे अक़्सर एक व्यक्ति स्मैक बेचने आया करता है। सूचना पर रायपुर थाानाध्यक्ष ने एक टीम गठित की।

गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलित करते हुए दिनाँक 30.01.2023 को रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 ग्रामबरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रिय मार्किट में कीमत 100000/- रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त से पूछताछ कर अन्य सूचना संकलित की गई है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1- मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन निवासी जैन प्लाट निकट मस्जिद थाना रायपुर देहरादून

बरामदगी

10 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग एक लाख रुपये)

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी

 

1.  सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।

2. अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून।

 

पुलिस टीम

टीम प्रभारी So कुन्दन राम

1- si रमन बिष्ट

2-Si नवीन जोशी

3-कांस्टेबल धीरेंद्र

4-कांस्टेबल संतोष

5-कांस्टेबल प्रमोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *