Home / उत्तराखंड / देहरादून / रायपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 शराब तस्करों को 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 शराब तस्करों को 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 2 शराब तस्करों को 05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया‌। परिवहन में प्रयुक्त 02 स्कूटी को सीज़ किया।

थानाध्यक्ष रायपुर ने अवैध शराब की तस्करी और बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर दो पुलिस टीमें गठित कर प्रभावी कार्रवाई के लिए क्षेत्र में रवाना की गई।

पुलिस टीम ने खलंगा तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग शुरू की गई। चैकिंग के दौरान एक स्कूटी को चेक करने पर स्कूटी चालक अनमोल ने स्कूटी में 02 पेटी अंग्रेजी शराब परिवहन कर तस्करी केे लिए जाना पाया गया जिसके बाद आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम ने CQAI तिराहा पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी चालक राकेश को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किए गए। दोनों के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को सीज़ किया गया।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में शराब तस्करी कर शराब को रायपुर क्षेत्र में बेचने के लिए लाया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों को मा.न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियान लगातार जारी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1.अनमोल सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी गुरुद्वारा वाली गली पटेल नगर उम्र 21 वर्ष

2-राकेश पुत्र चिंटू निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष

अभियुक्तगणों से बरामद माल

1. 05 पेटी अंग्रेजी शराब

2. एक स्कूटी Uk 07BY 9587

3. स्कूटी UK 17E 9053

पुलिस टीम

01-उ0नि0 सुनील नेगी

02. कांस्टेबल विनोद

03. कांस्टेबल चैन सिंह

04 .कॉन्स्टेबल प्रमोद

05. कॉन्स्टेबल रंजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *