देहरादून। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के लिए जनपद देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम क्षेत्र रमेश सिंह ने बताया कि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डुंगराकोटी के साथ सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा देहरादून मनीष सयाना के नेतृत्व में जनपद देहरादून के घंटाघर, चकराता रोड क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों विशेषकर स्वीट शॉप का औचक निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण के उपरान्त संदेह के आधार पर रसभरी, पेस्ट्री, मलाई रोल, मलाई चमचम के चार नमूना जॉच हेतु लेकर खाद्य विश्लेषक को भेजा गया।
वहीं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा ऋषिकेश, श्यामपुर, तिलक रोड आदि क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरक्षण कर पेड़ा, बेसन लडडू, मावा बर्फी आदि के 7 नमूने जांच के लिए लिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून की टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, संजय तिवारी, कपिल देव आदि शामिल थे सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून मनीष सयाना ने बताया कि इस प्रकार आज जनपद देहरादून में अभियान चलाकर मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों के कुल 11 नमूने जॉच हेतु लिए गए और ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।