सपेरा बस्ती में रायपुर पुलिस ने रेड मार और मौके से सपेरा बस्ती के सरपंच और उसक पत्नी को 2,00,000 रुपये की कीमत के 7 किलो 600 ग्राम गांंजे के साथ गिरफ्तार किया।
पूर्व में अफीम के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से मिली थी महत्वपूर्ण जानकारी, पुलिस ने तोड़ा नेटवर्क
बता दे कि पुलिस उपमहानिरीक्षक और देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की वीसी के माध्यम से गोष्टी ली थी जिसमें एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देशि दिए थे कि जनपद में स्थित सपेरा बस्तियों से नशे की शिकायतें प्राप्त हो रही है, नशे में लिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है । सभी प्रभारियों को प्राथमिकता के आधार पर नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी के तहत रायपुर एसओ द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सपेरा बस्ती में नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनका सत्यापन करने एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु चार टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने आज प्रातः कार्यवाही करते हुए सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई और प्राप्त जानकरी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक साथ सपेरा बस्ती में नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियो का सत्यापन व उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु दबिश दी गई । पुलिस की दबिश से संपूर्ण सपेरा बस्ती में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान सपेरा बस्ती के सरपंच विजय नाथ पुत्र जगदीश नाथ व उनकी पत्नी विनीता नाथ निवासी सपेरा बस्ती निकट शांति विहार पुलिया रायपुर रोड को 07 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2,00000 रूपये कीमत आंकी गई है। दोनों दंपतियों के विरुद्ध थाना रायपुर पर धारा- 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
रायपुर पुलिस ने 13 म ई को 50 ग्राम अफीम के साथ अभियुक्त विनोद सिंह भंडारी को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ से सपेरा बस्ती में नशे के व्यापार संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई थी । जिससे आज की कार्यवाही में पुलिस को काफी सहायता प्राप्त हुई।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में विजय नाथ ने बताया कि वह पिकअप चलाता है और उसके 4 बच्चे हैं । वह अपनी पत्नी विनीता नाथ के साथ मिलकर नशे का व्यापार कर रहा है, जिसके लिए वह पहाड़ी जनपदों और बरेली, मुरादाबाद आदि स्थानों से गांजा व अन्य नशे का सामान मंगवाते है तथा छोटी छोटी मात्रा में बेचते है । जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है सरपंच होने के नाते उन पर कोई शक नहीं करताा। इसीलिए आज तक वे दोनों पकड़े नहीं गये। दोनों अभियुक्तगणों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई।
*नाम-पता अभियुक्त*
*=============*
*1 विजय नाथ पुत्र जगदीश नाथ उम्र 45 वर्ष* *सरपंच सपेरा बस्ती*
*2. विनीता नाथ विनीता नाथ पत्नी विजय नाथ 40 वर्ष*
निवासी गण सपेरा बस्ती निकट शांति विहार पुलिया रायपुर रोड।
*माल बरामद*
1. *7 किलो 600 ग्राम*
कीमत ₹ 2,00000/-
*पुलिस टीम*
*=======*
थानाध्यक्ष श्री कुंदन राम
वरिष्ठ उप नि0 नवीन जोशी
उप निरीक्षक राजेश असवाल
उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
उप निरीक्षक रमन बिष्ट
उप निरीक्षक मोनिका मनराल
उप निरीक्षक भावना
उप निरीक्षक तनुजा
हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
हेड कांस्टेबल संतोष
कांस्टेबल प्रमोद
कॉन्स्टेबल मुकेश
कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया
कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र