देहरादून में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर में अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम के निर्देश पर चार टीमों ने एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी की।
सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की अगुवाई में बनी इन टीमों ने ब्रदर पुस्तक भंडार (सुभाष रोड), नेशनल बुक डिपो (डिस्पेंसरी रोड) और यूनिवर्सल बुक डिपो (राजपुर रोड) समेत कई दुकानों पर छापा मारा।
शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में किताबों की बिक्री को लेकर अभिभावकों से जबरन मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। कई अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि कुछ स्कूलों और बुक स्टोर्स की मिलीभगत से उन्हें विशेष दुकानों से ही कॉपी-किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम ने इस पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शिक्षा माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अभिभावकों को अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाया जा सके।