उत्तराखंड की मुख्य सचिव के रूप में काम करते हुए 5 दिन पहले ही सेवानिवृत हुईं राधा रतूड़ी को अब मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जी हां राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त की गई हैं.
आपको बता दें कि मुख्य सचिव के पद से 31 मार्च को सेवानिवृत होने वालीं राधा रतूड़ी को अब सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी है.राधा रतूड़ी 1992 बैच की आईएएस रही हैं और उत्तराखंड में उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियां को निभाया है.बता दें कि राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव पद पर भी रही हैं और उन्हें 6-6 महीने के दो सेवा विस्तार भी इस पद पर मिले थे.
बता दें का 31 मार्च को सेवानिवृत होने के बाद उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिलने के प्रयास लगाए जा रहे थे. क्योंकि उन्होंने भी इसकी इच्छा जाहिर की थी और अब शासन नियम की इच्छा पूरी कर दी है उन्हें उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है.