देहरादून : कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर है. एक और जहां उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया है तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के द्वार बाहरी राज्यों के पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं जिससे उत्तराखंड में बाहरी राज्य यूपी दिल्ली हरियाणा के लोगों की भारी भीड़ पर्यटक स्थलों पर जमा हो गई है जिससे एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
वही इस बीच उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है।बता दें कि नए सीएम पुष्कर धामी ने कावड़ यात्रा को लेकर आज बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि आज सीएम ने अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की थी जिसमें कावड़ यात्रा को लेकर चर्चा की गई. वहीं बड़ी खबर यह है कि सीएम धामी ने उत्तराखंड में कावड़ यात्रा पर लगी रोक को हटा दी है. बता दें कि चार धाम यात्रा फिलहाल बंद ही रहेगी क्योंकि इसमें हाई कोर्ट भी राजी नहीं है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की गई थी। इसकी जानकारी खुद सीएम धामी ने मीडिया को दी थी। वहीं आज बैठक के बाद सीएम धामी ने कावड़ यात्रा से प्रतिबंध को हटा दिया गया है। अब हरिद्वार से कावड़ यात्रा की शुरुआत हो सकेगी।