Home / उत्तराखंड / देहरादून / सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

देहरादून : सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया। बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 05 व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वाहन को पास न देने पर प्रेमनगर क्षेत्र में दो पक्षो में विवाद व मारपीट हुआ था।

मामला थाना प्रेमनगर का है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी के तहत 30 नवंबर को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि नंदा की चौकी के पास एक बस चालक तथा छोटा टोयोटा ट्रक के चालक के बीच पास न देने को लेकर विवाद हो गया है तथा दोंनो पक्षों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग व मारपीट की जा रही है।

सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों वाहन चालकों के बीच धूलकोट तिराहे से एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ और वाहन को पास न दिए जाने के कारण विवाद हो गया था, जिसके चलते दोनो पक्षो व उनके जानने वालों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया था। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों ही पक्ष एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए, जिस पर मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया, जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

हिरासत में लिए व्यक्तियों का विवरण

1- राजेश कुमार पुत्र फेरू सिंह निवासी अपर कोल्हू पानी नंदा की चौकी प्रेमनगर जनपद देहरादून

2- सूरज लोहान पुत्र राजेश कुमार निवासी उपरोक्त

3- सचिन पुत्र नरेश निवासी लांघा सहसपुर जनपद देहरादून

4- प्रीतम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी डाकपत्थर विकास नगर जनपद देहरादून

5- जितेंद्र पंडित पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह निवासी डाकपत्थर रोड विकासनगर देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *