देहरादून : शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए सबसे पहले देहरादून के द्वारका स्टोर ईसी रोड पर पहुंचे जहां उनके साथ विभागीय अधिकारियों समेत पूरा सरकारी अमला मौजूद रहा।
निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ काम ऐसे हैं जो पूरे हो चुके हैं और कुछ काम होना अभी बाकी हैं। लेकिन कई काम ऐसे भी हैं जिसमें सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए था लेकिन उसको दरकिनार कर दिया गया है जिससे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल काफी नाराज नजर आए।
उन्होंने बताया कि बरसात के कारण निर्माण कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ी है और धीरे-धीरे निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर अधूरे निर्माण कार्य हैं उन अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि जो गड्ढे खुले हुए हैं उन गड्ढों से पानी की निकासी करते हुए उनको भरा जाए ताकि कोई भी अनहोनी ना हो इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर कहीं पर त्रुटि पाई जाती है तो अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।