देहरादून : आईएमए में बीते दिन पीओपी हुई जिसमे देश को जांबआज अफसर मिले. वहीं भारत को सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल (राष्ट्रमंडल खेल) दिलाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के साथी उज्ज्वल डोभाल सेना में अफसर बने.
बता दें कि लक्ष्य व उज्जवल की जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में कई खिताब अपने नाम किया। देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग निवासी उज्ज्वल डोभाल शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर बतौर अफसर थलसेना में शामिल हो गया है। उज्ज्वल के पिता राकेश डोभाल वरिष्ठ पत्रकार हैं। जबकि मां अंजु डोभाल गृहणी हैं। उज्जवल के बड़े भाई उदित डोभाल एमबीए करने के बाद आस्ट्रेलिया में एक मल्टी नेशनल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं।
बता दें कि उज्जवल के दाददादा स्व. वीके डोभाल पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे.सेंट जोजेफ एकेडमी से 12वीं पास करने के बाद उज्ज्वल ने दिल्ली विवि में कंप्यूटर साइंस ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद कानून की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया, लेकिन उनमे बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का जुनून था. इसी दौरान उनका चयन वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर के साथ ही सीडीएस में भी हुआ।