देहरादून पुलिस विभाग के लिए परेशान करने वाली खबर है। जी हां बता दें कि आज एक पुलिसकर्मी ने अपने वाहन से एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवाल की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि सिपाही रायपुर थाने में तैनात है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा ओल्ड मसूरी रोड पर हुआ जहां पुलिसकर्मी के वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चालक की मौत हो गई। हादसे का कारण सिपाही द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि ओवरटेक के कारण बाइक सवार को सिपाही ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक श्रमिक बताया जा रहा है जिसका नाम सुशील कुमार बताया जा रहा है।