मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के मातली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सुरेंद्र नौटियाल NDRF मे तैनात थे जो बीते मंगलवार को चमोली जिले के थराली के देवाल विकासखंड के नंदकेसरी मे पिंडर नदी के टापू पर दस दिन से फंसी गाय को बचाने के लिए NDRF की टीम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान एनडीआरएफ के जवान सुरेंद्र नौटियाल लाइफ जैकेट पहनकर गाय को बचाने के लिए रस्सी के सहारे टापू की ओर आगे बढ़ने लगे। तभी उनका पानी के तेज बवाह मे संतुलन बिगड़ गया और तेज बहाव होने के कारण उनका लाइफ जैकेट तक खुल गया तथा जैकेट खुलने के कारण वह पानी की तेज धारा में डूबने लगे। घटना को घटित होता देख एनडीआरएफ के अन्य जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरेंद्र नौटियाल को पिंडर नदी से बाहर निकाला जिसके बाद वो उन्हें थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।










