देहरादून : अस्थाई अतिक्रमण पर फिर दून पुलिस का डंडा चला। देहरादून एसएसपी के निर्देशों पर पलटन बाजार में फुटपाथों/दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान 24 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही 6000/- रू0 का संयोजन शुल्क भी वसूला।
अस्थाई अतिक्रमण कर लगाई गई 15 रिंग और 20 ठेलियों को जब्त कर थाने में दाखिल किया गया।
एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था तथा आमजन के आवागमन को बाधित कर फुटपाथों/सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 03/01/2025 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पलटन बाजार में फुटपाथों व दुकानों के बाहर रिंग/फड/ठेली लगाकर लोगों का आवागमन अवरूद्ध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान दुकानों के बाहर रिंग/फड ठेली लगाने वाले 24 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 6000/- रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया तथा दुकानों के बाहर सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण कर लगाई गयी 15 रिंगो तथा 20 ठेलियों को जब्त कर कोतवाली में दाखिल किया गया।