महिला ने MBBS स्टूडेंट पति के साथ मिलकर की थी बुजुर्ग की हत्या, लाश को यूपी में लगाया ठिकाने, देहरादून पुलिस ने शव किया बरामद

देहरादून : पटेलनगर क्षेत्र से गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया। घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को पुलिस द्वारा पूर्व में देवबंद सहारनपुर से गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपियों से पूछताछ में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के बाद उनके शव को देवबंद में आसफ नहर में फेंके जाने की जानकारी मिली थी। अभियुक्तों को 03 दिवस पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर ,संभावित स्थानों पर मृतक के शव को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस द्वारा मृतक के शव की बरामदगी हेतु लगातार सर्च अभियान चलाते हुए उसके आसपास के थानो को घटना के सम्बंध में सूचित किया था।

सर्च अभियान के दौरान सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र में नहर से एक अज्ञात व्यक्ति के शव के मिलने की पुलिस को जानकारी मिली। मृतक के परिजनों/पीसीआर में लिए अभियुक्तों द्वारा शव व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक श्यामलाल के रूप में शिनाख्त की गई।

पटेल नगर क्षेत्र से लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति श्यामलाल गुरुजी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्तों (1) अजय कुमार पुत्र रामलाल तथा (2) धनराज चावला पुत्र संजय चावला को देवबंद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा मृतक श्यामलाल की हत्या के बाद उनके शव को देवबंद ले जाकर साखन की नहर में फेंकने की बात बताई गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस द्वारा मृतक श्यामलाल गुरूजी के शव की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा था, साथ ही घटना के सम्बंध में नहर के आस पास के क्षेत्रों के थानो को सूचित करते हुए शव की तलाश हेतु अवगत कराया गया था, साथ ही घटना से जुडे साक्ष्यों के संकलन के लिये पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों के मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर उनका 03 दिवस का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया था।

इस दौरान आज पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर में थाना बडगांव पुलिस द्वारा 17 फरवरी को नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। सूचना पर पुलिस द्वारा मृतक श्यामलाल के परिजनो/पीसीआर में लिए अभियुक्तों से उक्त शव व साक्ष्यों की शिनाख्त करवाई गई, जिनके द्वारा उसकी शिनाख्त मृतक श्यामलाल के रूप में की गई। पुलिस द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *