देहरादून : थाना कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने 19 सितंबर को पटेल नगर क्षेत्र में हुई चोरी का महज 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक गैंगस्टर सहित तीन अन्य शातिर चोरों को चोरी किये हुए लगभग सात लाख के जेवर बरामद कर गिरफ्तार किया है। कप्तान ने मामले का खुलासा किया।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार बहुत लंबे समय से कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करने की सूचनाएं मिल रही थी,जिस पर पटेलनगर पुलिस ने गहरी छानबीन करते हुए चार आरोपियों आशीष कश्यप,रोहित तोमर,शाहरुख और तरुण शर्मा को गिरफ्तार किया।
चारों अभियुक्त हापुड़ के रहने वाले है।इन चारों आरोपियों में से तीन आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है, रोहित तोमर जो कि इस गैंग का लीडर है,जिसके खिलाफ पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज है,जिसमे से तीन लूट के और एक गैंगस्टर का मामला भी दर्ज है।दूसरा आरोपी आशीष कश्यप बीटेक पास कर चुका है,जिसके खिलाफ पूर्व चार मुकदमे दर्ज है,जबकि एक आरोपी शाहरुख बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है,इसके विरुद्ध भी पूर्व में चार मुकदमे दर्ज है।पुलिस द्वारा पूछताछ में इन अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह बंद घरों की रेकी करते थे व उसके बाद रात के समय ताला तोड़ते थे।
पटेलनगर पुलिस की प्रशंसा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा मामले का 24 घंटे में खुलासा करने वाली टीम को 5000 का इनाम भी दिया है।
पुलिस टीम –*
1- सूर्य भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर
2- मोहन सिह, वउनि कोतवाली पटेलनगर।
3- उप निरी लोकेंद्र बहुगुणा, प्रभारी चौकी आईएसबीटी
4- उपनिरीक्षक बलवीर रावत, कोतवाली पटेलनगर।
5- कॉ0 संदीप, का0 सूरज राणा, का0 आबिद, का0 रवि शंकर, का0 मनोज, का0 रोशन, कोतवाली पटेलनगर
6- कां0 आशीष शमा, कां0 किरण कुमार,एसओजी