देहरादून : कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में आज सुबह 2:45 के लगभग एक व्यक्ति अभिषेक सहगल उम्र 42 वर्ष पुत्र किशन लाल सहगल निवासी शक्ति विहार माजरा, का शव बरामद हुआ। जिसका गला कटा हुआ था और खून बहा था। जिसको देखकर इसे हत्या बताया जा रहा था लेकिन डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि ये हत्या नही बल्कि मृतक के गले में मौजूद नायलॉन के धागे से गला कटने से मौत हुई है।
जांच में पता चला कि मृतक अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था, ट्रांसपोर्ट नगर के पास MDDA फ्लैट्स के सामने उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से प्रकाश दीप अस्पताल माजरा देहरादून ले जाया गयाl जहाँ उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति अभिषेक सहगल की मृत्यु हो गई।
एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अस्पताल में पहुंचकर युवक का उपचार करने वाले डॉक्टर से वार्ता कर म्रत्यु के कारणों की जानकारी ली गयी। प्राथमिक जांच में अभिषेक सहगल द्वारा गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे के एक्सीडेंट के समय कही फंसने और उससे मृतक अभिषेक की श्वास नली कटना और अत्यधिक खून बहने के कारण मौत होना सामने आया है।
चिकित्सकों द्वारा भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की गई तथा नायलॉन का धागा घाव में अंदर फॅसा होना बताया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई l
जांच के दौरान पुलिस को मृतक की स्कूटी के डिवाइडर का टकराने की भी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है।मौके पर मृतक की क्षतिग्रस्त स्कूटी तथा चश्मदीद गवाहों द्वारा भी घटना के बारे में पुष्टि की गई. मृतक ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय का काम करता था।