विधानसभा सत्र को लेकर अध्यक्षा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, पेपरलेस होगा सत्र, विधायकों को दिए जाएंगे टेबलेट, आए 521 सवाल

देहरादून- विधानसभा का बजट 18 फरवरी से शुरू हो रहा है जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी देहरादून भी मौजूद रहे।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए एक एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जिन रूट से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने जाएंगे वहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए।विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि इस बार सभी का बजट पेपरलेस होगा लेकिन पूरी तरह से पेपरलेस नहीं होगा। विधायकों को सत्र के दौरान टैबलेट दिए जाएंगे जिसमें सभी कार्रवाई उनको टैबलेट के जरिए देखने को मिल जाएगी।विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारी किसी तरह से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दिशा निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि अधिकारी विधानसभा सत्र के दौरान किसी तरह से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे
18 फरवरी को 10:15 बजे विधानसभा के ई प्रोग्राम को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा । जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे । इसके तहत सभी विधायकों को टैबलेट दिया जाएगा।
सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने के विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह से सत्र के दौरान कोई परेशानी ना हो ।

देहरादून

उत्तराखंड में 18 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है जिसको लेकर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि अभी तक आगामी बजट सत्र के लिए 30 माननीय विधायकों ने सवाल भेजे है ये 521 सवाल है और अभी तक उनके पास दो विधेयक ही आए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *