Home / बड़ी खबर / जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के दौरान फैमिली के साथ घूमने गए थे उत्तराखंड सूचना विभाग के ज्वाइंट डायरेक्ट, बयां किया खौफनाक मंजर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के दौरान फैमिली के साथ घूमने गए थे उत्तराखंड सूचना विभाग के ज्वाइंट डायरेक्ट, बयां किया खौफनाक मंजर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान चली गई। आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछ पूछ कर गोली मारी. जो हिंदू थे उन्हें गोलियों से भून दिया गया. इस घटना से पूरे देश भर में दहशत का माहौल है। वहीं दुनिया भर में इस हमले की निंदा हो रही है। सभी देशों ने इस हमले की निंदा की है। भारत सरकार इस पर एक्शन लेने की तैयारी में है .

जम्मू के पहलगाम हमले के कई वीडियो अभी वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर आंखों में आंसू आ रहे हैं वही इस घटना के दौरान वहां पर कैसा मंजर था इसकी जानकारी साझा की उत्तराखंड के एक अधिकारी ने जो की फैमिली के साथ वहां घूमने गए थे.

परिवार के साथ घूमने गए थे उत्तराखंड सूचना विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर

बेताल पार्क में बेफिक्र होकर अपनी फ़ैमिली के साथ उत्तराखंड सूचना विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर वादियों का आनंद ले रहे थे। जहाँ यह घटना हुई बैसन घास उससे मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर एक होटल में रुके थे। किसी को इस हमले की भनक नहीं थी। घटना के पता लगने के बाद के एस चौहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ एक पोस्ट भी लिखी थी जो कुछ इस तरह है।

फेसबुक पोस्ट

श्रीनगर से पहलगाम हम आज दिन के 2 बजे पहुंचे 3.30 बजे तक का सुन्दर नज़ारा और 4.30 बजे के बाद काडरावना दृश्य। बेताब वैली घूम ही रहे थे कि एकाएक अफरा–तफरी मच गई।

एक घंटे के अंदर ही खौफ का माहौल। पूरा पहलगाम टूरिस्टों से खचाखच भरा हुआ । एकाएक जनजीवन थम सा गया। गाडियां जहां थी वहीं रुख गई। दुकानों के शटर देखते ही देखते बंद होने लगे। आसमान में सेना के हेलीकॉप्टर एक के बाद एक गश्त कर रहे हैं मित्रोंकी फोन कॉल आ रही है। हम सुरक्षित हैं ।

सूचना विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के एस चौहान ने कहा वह अपनी फ़ैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाँव में मौजूद थे और घटना स्थल से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर वो होटल में रुके थे जहाँ हज़ारों की संख्या में पर्यटक मौजूद थे।

घटना से एक घंटा पहले बैसन घास के कुछ दूर बेताल पार्क में वह घूम रहे थे लेकिन अचानक से कुछ ही देर बाद उनको पता चलता है कि दहशतगर्दों ने निर्दोष लोगों को पर्यटक स्थल पर मौत के घाट उतार दिया यह ख़बर पता लगते ही वह चिंतित हो जाते हैं और अपनी फ़ैमिली के साथ तुरंत होटल के लिए निकलते हैं इस दौरान आसमान में आर्मी के हेलिकॉप्टर और पूरे क्षेत्र में आर्मी का मूवमेंट बढ़ जाता है पूरा बाज़ार बंद हो जाता है हर कोई सुरक्षित स्थान पर जाना चाहता था

के एस चौहान चिंतित थे कि जहाँ घटना हुई है भगवान सबको सुरक्षित रखें पहल गाँव में घूमने आए सभी पर्यटक इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे।वरिष्ठ अधिकारी चौहान बताते हैं कि घटना के बाद पहलगाम और उसके आस पास के इलाकों में किस तरह का दहशत वाला माहौल बन गया जिसकी उन्हें कभी उम्मीद भी नहीं थी।

स्थानीय लोग भी इस घटना के बाद हैरान थे कि आख़िर यह हुआ कैसे के एस चौहान घटना का ज़िक्र करते हुए नर्वस हो जाते हैं और बताते हैं कि किस तरह से घटना के बाद उनको एक रात गुज़ारना भी पहलगाँव में कितना मुश्किल और कठिनाई वाला लगा ,

सुबह होते ही वह अपनी फ़ैमिली के साथ श्रीनगर पहुँचते हैं जहाँ से उन्हें दिल्ली की फ़्लाइट मिली और वो सुरक्षित उत्तराखंड लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *