विधानसभा अध्यक्षा ने दिलाई कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ

देहरादून_ कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में हाउस स्पीकर रितु खंडूरी भूषण ने दोनों विधायकों को शपथ दिलाई, इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि उनके लिए यह खुशी का पल है, कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी मंगलौर की जनता ने कांग्रेस का समर्थन किया और लठतंत्र पर लोकतंत्र कामयाब हुआ।

वहीं बद्रीनाथ से उपचुनाव जीतकर आए कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि सदन के भीतर कांग्रेस का संख्या बल बढ़ा है इसके लिए वह जनता का आभार व्यक्त करते हैं। वहीं उन्होंने केदारनाथ में होने वाले उपचुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि इस सीट पर भी कांग्रेस भारी वोटो से जीत हासिल करेगी।

बता दें कि उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था, जबकि 13 जुलाई को दोनों ही सीटों पर मतगणना हुई थी। कांग्रेस के पास पहले 19 सीटें थी लेकिन बद्रीनाथ से कांग्रेस के टिकट पर 2022 में चुनाव जीतने के बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की थी तब से कांग्रेस की विधानसभा में केवल 18 सीट रह गई थी, अब यह दोनों सीट जीतकर कांग्रेस के पास 20 विधायकों का संख्या बल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *