देहरादून: मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। भारी बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में भी दो दिन की राहत के बाद आज फिर बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है। भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में पूरा पहाड़ ही टूटकर सड़क पर आ गिरा। लेकिन लोगों को इससे राहत मिलने वाली नहीं है और संभलने की जरुरत है।
जी हां बता दें कि मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार चार को राज्य के चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं कहीं तीव बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 5 व 6 को भी पूरे राज्य में कहीं कहीं पर तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। मानसून की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। छह के बाद भी मौसम की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं दिख रहा है।
मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून व पौड़ी जिले के लिए कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों से संवेदनशील जगहों पर एहतियात बरतने को कहा गया है। बारिश के चलते भूस्खलन और सड़क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में कहीं कहीं तीव बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 5 और 6 को भी पूरे राज्य में कहीं कहीं पर तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। मानसून की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। छह के बाद भी मौसम की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं दिख रहा है।मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आकाशीय बिजली चमकने या फिर गर्जना के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।