देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का दौर और कहर जारी है। पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ है जिससे कई मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई जिलों के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और पिथौरागढ में अलग-अलग स्थानों पर जैसे जिम कॉर्बेट, कोटद्वार, लोहाघाट, मुनस्यारी, कपकोट, हल्द्वानी तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ आंधी/बिजली/तीव्र से बहुत तीव्र दौर/तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।खास तौर पर जल भरने आ रहे कवने और श्रद्धालुओं के लिए।