देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट आ गई है। जिससे सरकार ने कोविड गाइडलाइन में लोगों को खासा राहत दी है। नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। वहीं इसी के साथ उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है। जी हां बचा दें कि सरकार ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड के साथ ही जिले की सीमाओं पर स्थित चेकपोस्टों पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच बंद करने के आदेश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी बस डिपो और आशारोड़ी चेकपोस्ट समेत तमाम चेकपोस्टों पर कोरोना जांच बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। इससे यात्रियों को खासा राहत मिली है। वरना यात्रियों को सफर करने के बाद जांच के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से आदेश जारी होने के साथ ही रेलवे स्टेशन समेत तमाम स्थानों पर जांच को बंद कर दिया गया है।