देहरादून : ग्राफिक एरा अस्पताल झाझरा सुद्दोवाला से एक डेथ मेमो बाबत मृतक शुभम कुमार पुत्र रविंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सिंगला बिचला थाना मोतीपुर जिला मुज्जफरपुर बिहार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली.
सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चौकी प्रभारी झाझरा मय फोर्स ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचे।जिसकी प्रथम दृष्टया जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक शुभम तूलाज इंस्टियूट में बीटेक कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था। और जिसके द्वारा हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने जानकारी मिली.
तुलाज इंस्टीट्यूट हॉस्टल मैं मृतक के कमरे की जांच पड़ताल करने मृतक के रूम में कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है प्रथम दृष्टया कोई संधिग्दता नहीं पाई गई।
मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचित किया गया। मृतक का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही परिजनों के समक्ष की गई। विस्तृत जांच प्रचलित है।












