देहरादून : दून पुलिस ने सोशल मीडिया पर मशहूर होने का सुरूर उतारा। यातायात के नियमों का उलंघन करते हुए रील बनाने वाले 02 व्यक्तियों को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने हिरासत में लिया। मोटरसाइकिल को सीज किया।
मामला थाना नेहरू कॉलोनी का है।16 जून को थाना नेहरू कॉलोनी पर वाहन रिलीज करने आए हुए युवकों द्वारा थाना परिसर से बाइक को रिलीज कराकर बिना हेलमेट वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते हुए रैश ड्राइविंग करने व स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा दोनों युवकों/ वाहन की चेकिंग करने पर नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर बाइक संख्या UK07HC 0320 को सीज़ किया गया व दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया।
विवरणअभियुक्त
1. इंद्रेश पुत्र रामबाबू निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर
2. मोहित कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी उपरोक्त
घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या UK07HC 0320 को किया सीज












