देहरादून : नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में आईएसबीटी थाना पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं ,अध्यापकों के साथ मिलकर नशे से दूर रहने की शपथ ली और नशे के दुश्प्रभाव के बारे में जागरुक किया।
आपको बता दें कि सीएम धामी के आदेश पर और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर देहरादून जिले में जनशामुक्ति अभियान चलाया जा रहख है। जिसके तहत पटेलनगर कोतवाली पुलिस जोर शोर से इस अभियान को चला रही है। कोतवाली पटेल नगर अंतर्गत स्थित दून सिटी मोंटेसरी और राजकीय इंटर कॉलेज मेहूवाला में छात्र छात्राओ को अईएसबीटी पुलिस ने नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। सभी को नशे के विरूद्द पुलिस ने शपथ दिलाई। पुलिस ने नशे का सेवन करने वालों व बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के संवध मे बताया गया व सूचना देने वाले का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखने के संबंध मे विश्वास दिलाया गया ।
साथ ही लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र की जाँच की गयी एव नशा न करने के संबंध में शपथ दिलाई गई जनपद देहरादून के स्कूल कॉलेज में जागरूक किए जाने के संबंध में लगातार अभियान प्रचलित है।