देहरादून : देहरादून में एक बार फिर हत्या से सनसनी फैल गई। बता दें कि घटना प्रेम नगर के 7 विंग इलाके में हुई है जहां एक युवक ने युवती की हत्या करदी।इससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार कमरे में खून से लथपथ युवती का शव मिला। सूचना पर मौके पर प्रेमनगर फोर्स पहुँची। जानकारी मिली है कि आरोपी मौके से फरार है। दून पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की युवती सुमित नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी और वो उसको शादी नहीं करने दे रही थी और गुस्से में आकर युवक ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।