देहरादून : देहरादून से एक बार फिर बड़ी खबर है. बता दें कि देहरादून में एक बार फिर हत्या से सनसनी फैल गई. छोटे से विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी. वहीं आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पानी भरने के विवाद में गफूर नाम के व्यक्ति ने आनंद नाम के व्यककति पर फावड़े से वार किया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई है।
वहीं पुलिस ने मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की