टिहरी : विकास खंड कीर्तिनगर के ग्राम धौड़गी, बढ़ियारगढ़ टिहरी गढ़वाल की बेटी मुदिता गैरोला का चयन दिल्ली न्यायिक सेवा में हुआ है। धौड़गी गांव के स्व गिरधर लाल गैरोला के बड़े बेटे सुधीर गैरोला की बेटी मुदिता दिल्ली न्यायिक सेवा में अंतिम रूप से चयनित हो गई है।
मुदिता बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक के बाद आईआईटी खड़गपुर से लॉ की डिग्री हासिल की है। जज बनने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। मुदिता ने हरियाणा न्यायिक सेवा में भी साक्षात्कार दिया है।
बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार के साथ ही टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकास खंड के बढ़ियारगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। मुदिता के पिता सुधीर गैरोला एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत हुए हैं जबकि माता कल्पना नैथानी गैरोला शिक्षिका हैं। मुदिता के चाचा मनोज गैरोला न्यूज नेशन समाचार चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। मुदिता के पिता ने बताया कि बिटिया का शुरू से ही जज बनने का सपना था। उसने पूरे समर्पण के साथ इसके लिए तैयारी की थी। इसी वजह से परीक्षा में अच्छी रैंक आई है। मुदिता की इस उपलब्धि पर लोस्तु बड़ियारगढ़ के लोगों में खुशी की लहर दौड़ी। प्रवासियों ने भी मुदिता को विभिन्न माध्यमों से बधाई दी।