देहरादून- डोईवाला के मणिमाई मंदिर के पास 17 बंदरों की मौत होने की सूचना से हड़कंप मच गया।आकांशा जताई जा रही है कि इन बेजुबानों को जहर दे कर मौत के घाट उतारा है।
मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुँची। साथ ही स्थानीय लोग भी पहुंचे। कहा जा रहा है कि जहर खाने से बंदरों की मौत हुई है। वहीं मौके पर घायल बंदरो को ईलाज के लिये देहरादून ज़ू भेजा गया है।
इस मामले में एसएसपी अजय सिंह का कहना है जहर देकर बंदरों को मारे जाने की सूचना पुलिस और वन विभाग को मिली थी लेकिन मौके पर जांच करने पर पाया गया कि इन बंदरों को कहीं अन्य जगह पर जहर देकर यहां फेंका गया है। एसएसपी ने बताया कि हमारी एक टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साथ ही बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम भी इसकी पड़ताल कर रही है।