मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस में किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनियों पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून : मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस में खुलासा किया। घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ।

मामला थाना नेहरु कोलोनी का है। 13 फरवरी को वादी शैलेंद्र सिंह रावत पुत्र महिपाल सिंह रावत निवासी मधुर विहार फेस 2 बंजारावाला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति दून यूनिवर्सिटी रोड से उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर मौके से भाग गया। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा वादी से घटना कारित करने वालों के हुलिए तथा घटना कारित करने के बाद उनके भागने के रास्ते की जानकारी जुटायी। उक्त घटना के संबंध में वादी के द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0-62/25 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी के निर्देशों पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा मुखबिर की सूचना पर 14 फरवरी को मोबाइल लूट की घटना में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कब्जे से वादी से छीने हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

सुनील यादव पुत्र दिलीप यादव निवासी मंगल बस्ती, राजीव नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।

*बरामदगी*

1- स्मार्टफोन POCO X6 Neo5G

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास देहरादून।
2- अ0उ0नि0 युद्धवीर
3- हे0कानि0 विद्यासागर
4- कानि0 बृजमोहन कनवासी
5- कानि0 नीरज सामंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *