बीते कुछ लोग सहयोग उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं तेज आंधी और तूफान भी चल रही है जिससे लोग परेशान हैं लेकिन बता दें कि अभी से राहत नहीं मिलने वाली है। जी हां मौसम विभाग ने एक बार फिर से आंधी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 और 22 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जबकि 23 और 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के साथ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि व बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मैदानी इलाकों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। एडवाइजरी में कहा गया कि आंधी व बारिश से पेड़ों और कच्चे मकानों के भी गिरने की संभावना है। बारिश के चलते नदियों में बाढ़ आने की संभावना है।