देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश मे चल रहे पंचायत चुनाव उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम के तहत कराये जा रहे हैं, लेकिन लगातार पंचायत चुनाव को टालने की असफल कोशिश करने वाली कांग्रेस अब उम्मीदवारों की पात्रता को लेकर भामक दुष्प्रचार कर रही है जो कि गैर जिम्मेदाराना है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्थिति स्पष्ट कर चुका है, लेकिन कांग्रेस सरासर झूठ परोस रही है। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पात्रता के संबंध में कोई नये निर्देश जारी नहीं किये गए हैं। निर्वाचन आयोग स्पष्ट कर चुका है कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) के प्रावधानों के अनुसार ही संपन्न कराए जाते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग स्वयं इस अधिनियम के प्रावधानों से निर्देशित है और अन्य सभी को भी इन्हीं प्रावधानों का पालन करना अनिवार्य है। जो निर्देश हैं वे पूर्व से पंचायती राज अधिनियम में प्रविधानित हैं।अधिनियम में किसी भी उम्मीदवार के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची में पंजीकरण, मताधिकार, और निर्वाचित होने के अधिकार के संबंध में स्थिति स्पष्ट रूप से उल्लेख है।
उन्होंने कहा कि अधिनियम के अनुसार, व्यक्ति जिसका नाम ग्राम पंचायत के किसी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो, उस ग्राम पंचायत में मत देने और किसी भी पद पर निर्वाचन, नाम-निर्देशन या नियुक्ति के लिए पात्र होगा । इसी प्रकार के स्पष्ट प्रावधान क्षेत्र पंचायत के लिए और जिला पंचायत के लिए है। वहीं चुनाव मे उम्मीदवार को अयोग्य करने का प्रावधान भी है।
मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही पंचायत चुनाव को टालना चाहती थी और इसके लिए उसने अदालत तक मामले को उलझाने की कोशिश की और असफल होने पर अब भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि कांग्रेस जनता के बीच जाने मे डर रही है और अब अफवाह का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव मे कांग्रेस को लगे झटके से वह उबर नही पायी है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के तमाम दुष्प्रचार के बावजूद भाजपा पंचायतों मे प्रचंड रूप से जीत रही है जो कि मिशन 2027 का आधार बनेगा और यही कांग्रेस की मुख्य चिंता है। कांग्रेस को समझने की जरूरत है कि चुनाव सेवा, समर्पण और जनता के बीच रहने से जीते जाते है, अफवाह और दुष्प्रचार से जन आशीर्वाद नही मिलेगा।