हरिद्वार के मनसा देवी में हुई भगदड़ के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं 35 से 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं शासन प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है वही इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।वहीं मुआवजे का ऐलान भी किया है।
सीएम की पोस्ट
सीएम ने लिखा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।