लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है बता दे कि मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी को बाय-बाय कहते हुए इस्तीफा दे दिया है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मनीष खंडूड़ी ने कहा कि वह स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा।
एक ओर जहां लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा समेत अन्य पार्टी अपने प्रत्याशियों का एलान कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से नेताओं का जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्ष 2019 में गढ़वाल संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। कांग्रेस उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है।
वही बता दे की कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने टिहरी से दावेदारी पेश की है लेकिन अभी तक कोई अन्य चेहरा अन्य सीटों पर सामने नहीं आया है एक और दूसरी और भाजपा ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है लेकिन इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पौड़ी गढ़वाल के मनीष खंडूरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दे कि मनीष खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे हैं।