Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड से बड़ी खबर: एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे और भाजपा पार्षद को किया गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी और उगाही का काम, BJP ने किया पार्टी से निष्कासित

उत्तराखंड से बड़ी खबर: एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे और भाजपा पार्षद को किया गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी और उगाही का काम, BJP ने किया पार्टी से निष्कासित

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुड़की से वाल्मीकि गैंग से जुड़े भाजपा नेता समेत दओ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भाजपा का पार्षद है। मनीष बॉलर प्रवीण वाल्मीकि का भतीजा है जो गैंग के नाम पर जमीन फर्जीवाड़ा, उगाही और लोगों को डरा धमका कर पैसे ऐंठने का काम करता था। अब तक करोड़ों की जमीन का हेरफेर कर चुका था।

भाजपा ने किया निष्कासित, विधायक का बयान

वही गिरफ्तारी के बाद भाजपा में मनीष को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि जिस तरीके से एक के बाद एक कर भाजपा नेताओं के नाम अपराधिक गतिविधियों में सामने आ रहे हैं ऐसे में संगठन को इस पर चिंतन करने की जरूरत है.

आज पूरे मामले का एसटीएफ ने खुलासा किया है। नवनीत भुल्लर ने बताया कि रुड़की में देहरादून से आई एसटीएफ टीम ने भाजपा पार्षद को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पार्षद ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को डरा धमकाकर उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की साजिश की. इसी के साथ अन्य जमीनों के भी फर्जी कागजात तैयार कर बेचने की एसटीएफ की जांच में पुष्टि हुई है.

आरोपी गैंग महिलाओं के नाम से फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर उस जमीन को बेच देते थे इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।एसटीएफ ने पार्षद के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है और पार्षद को अपने साथ देहरादून ले गई.

वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा ने पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल, 27 अगस्त बुधवार देर शाम देहरादून से एसटीएफ की टीम रुड़की पहुंची.

इसी के साथ मनीष बॉलर की गिरफ्तारी के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने गंग नहर कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *