देहरादून- रेसकोर्स क्षेत्र में 28 नवंबर को बडे व्यापारी के घर हुई लूट का एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा किया. नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दून के आशारोडी़ से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जो बिना फोन के घटना को अंजाम देते हैं.
एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपी फोन की जगह वायरलेस वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे और जैसे ही आरोपियों को लगता था कि घटना को अंजाम दे दिया है और पुलिस उनको पकड़ने वाली है उसे वो जंगल में फेंक देते थे। इन सभी आरोपियों और इनके सरगने को कई राज्यों की पुलिस कई समय से तलाश कर रही है.
हैरानी की बात है कि इन्होंने लूट के लिए पहले दो ढाई साल पहले रेकी की और 25 नवंबर को फिर से रेकी कर लूट को अंजाम दिया. इनके विरूद्ध बाहरी राज्य में लूट हत्या मारपीट और डकैती जैसे कई मुकदमे पंजीकृत दर्ज हैं. वहीं एक आरोपी अभी फरार है.पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कार, 12 लाख की छह महंगी घडियां एक पिसतौल बरामद की है. आरोपी बिना फोन के इन घटनाओं को अंजाम देकर और पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने कार को हरियाणा में खड़ा कर दिया और खुद फरार हो ग ए.
बता दे कि पुलिस के बेहतर प्रदर्शन के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने एक लाख के ईनामशम की घोषणा की है तो वहीं एसएसपी समेत डीआईजी ने भी टीम को इनाम देने की घोषणा की है.