देहरादून से कोरोनावायरस को लेकर बडी़ खबर है। बता दें कि देहरादून में एफआरआई समेत दो इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है।
आपको बता दें कि देहरादून में बीते दिन बुधवार को कोरोनावायरस के 19 मामले सामने आए थे जिसमें 11 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। इसी के साथ 7 तिब्बती लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद जहां जहां कोरोना के मरीज मिले हैं वहां कर्फ्यू लगाया गया है। इसका डीएम ने आदेश भी जारी कर दिया गया। बता दें कि f.r.i. समेत तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा में कर्फ्यू लगाया गया है।
जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दोनों क्षेत्रों में सीमांकन किए स्थानों में ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।