देहरादून : कोई महिला इतनी बेरहम दिल कैसे हो सकती है जो 5 साल के बच्चे के सिर पर सिलबट्टे के पत्थर से हमला कर दे और उसे मारने की कोशिश करें। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है देहरादून की कोतवाली नगर क्षेत्र में।
बच्चे पर जानलेवा हमला करने वाली आरोपी महिला को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया। बच्चे के परिजनों के साथ हुए पुराने विवाद के चलते बदला लेने की नियत से आरोपी महिला ने घटना को अंजाम दिया गया थ। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने अभियुक्ता की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
मामला कोतवाली नगर का है। 16 जुलाई को वादी श्री जगपाल पुत्र नन्हें पहलवान निवासी- ग्राम कबूलपुर, थाना बरखेडा, तह०- बिसलपुर, पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल रीठा मंडी देहरादून
द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी की दिनांक- 16/07/2025 को उनके घर के सामने रहने वाले व्यक्ति दानवीर की पत्नी मीना देवी, जिसके साथ उनका पूर्व में विवाद हुआ था, के द्वारा घर के बाहर खेल रहे उनके 05 वर्षीय पुत्र को अपने घर में ले जाकर उसे जान से मारने की नियत से उसके सर पर सील के पत्थर से वार कर दिया, जिसे गम्भीर अवस्था में उनके द्वारा दून अस्पताल की आई०सी०यू० में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिती गम्भीर बनी हुई है । डाक्टरों द्वारा उसके सर पर कई फ्रैक्चर होना बताया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0: 265/25 धारा: 109/118(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस मामले में देहरादून एसएसपी ने घटना में शामिल अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियोग में आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आज बच्चे पर जानलेवा हमला करने वाली अभियुक्ता मीना देवी पत्नी दानवीर को लक्खीबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता :
मीना देवी पत्नी दानवीर निवासी- रीठा मन्डी, लक्खीबाग, देहरादून












