देहरादून : बीते दिनों किशननगर चौक पर ई- रिक्शा पलटने के कारण हुई घटना और ई- रिक्शा चालक युवक की मौत के मामल में आज मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों और मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय में एसएसपी देहरादून के साथ मुलाकात की गयी।
मृतक के परिजनों में यह आशंका जाहिर की कि उनके भाई की पिटाई के बाद मौत हुई है जिसका सीसीटीवी फुटेज देहरादून एसएसपी कार्यालय में उन सभी को दिखाया गया। वहीं फुटेज देखने के बाद मृतक के परिजन संतुष्ट हुए और उन्होंने साफ कहा कि उनके भाई की पिटाई के बाद मौत नहीं हुई है।
एसएसपी ने मौके पर मौजूद लोगों को घटना में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से अवगत कराते हुये घटना से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेजों की जानकारी दी गयी, जिसे देखने के उपरान्त मृतक के परिजनों तथा उपस्थित लोगों द्वारा उसकी हत्या न होने तथा पुलिस द्वारा घटना की जाँच पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की गयी।