भाजपा का प्रत्याशी कांग्रेस का भगोड़ा और दूसरा लोक दल से विधायक रहा जिसके पोस्टर छपे थे : करन माहरा

देहरादून : उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी हैं । दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं तो वही अब स्टार प्रचारकों को ग्राउंड पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है । बीते दिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बद्रीनाथ और मगंलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के 40 स्टार प्रचारक दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में

प्रचार करेंगे। तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि उनके स्टार प्रचारक भी तय है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की हमारे पहले से स्टार प्रचारक तय है। उन्होंने बताया की गणेश गोदियाल यशपाल आर्य प्रीतम सिंह हरीश रावत समेत तमाम नेता वहां बने रहेंगे।वहीं विक्रम नेगी , मंत्री प्रसाद नैथानी की एहम भूमिका होने जा रही है ।उन्होंने कहा की विधायक भुवन कापड़ी , सुमित हृदयेश , हरीश धामी ,आदेश चौहान, मनोज तिवारी सबकी ड्यूटी लग रही है।

इसी बीच करण महारा ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा की बीजेपी ने प्रत्याशी ही अपनी पार्टी के नहीं रखे हैं तो स्टार प्रचारकों का क्या फायदा। उन्होंने तंज कसा की एक प्रत्याशी भगोड़ा है और दूसरा लोक दल से विधायक रहा है जिसके क्षेत्र में पोस्टर छपे थे गुमशुदा विधायक की तलाश। तो इसीलिए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *