लहरादून : पुलिसकर्मियों के हितार्थ के लिए देहरादून एसएसपी की नई पहल का नजारा देखने को मिला। कावड़ ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स के लिए 11 चैकपोस्ट पर वॉटरप्रूफ कैनोपी की व्यवस्था की गयी।
बरसात के मौसम को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान बरसात से बचने के लिये अपने साथ बरसाती व छाता रखने के निर्देश दिये। साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारियों को सभी चैक पोस्टों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के लिये वॉटरप्रूफ टेंटो, बरसाती, छाते आदि की व्यवस्था सुनिश्तिच करने के निर्देश दिये.
निर्देश का पालन करते हुए ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अधिशासी अभियन्ता ऋषिकेश से समन्वय स्थापित कर कॉवड मेला ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स की व्यवस्था के लिए निम्न 11 स्थानों पर वाटरप्रूफ टैंट (कैनोपी) व अन्य मूलभूत व्यस्थाएं सुनिश्चित की गई।
01: इंद्रमणि बडोनी चौक
02: लेबर कॉलोनी तिराहा
03: कैनाल गेट तिराहा
04: गोल चक्कर
05: वीरभद्र तिराहा
06: आईडीपीएल पार्किंग
07: मनसा देवी तिराहा
08: खांड गांव पार्किंग
09: बैराज तिराहा
10: विस्थापित आईडीपीएल पार्किंग
11: गौरा देवी चौक