देहरादून : देहरादून डीएम की परमिशन पर परमिसन के आधार पर उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी ने जोगीवाला में सड़क किनारे 3 जगहों पर गड्ढ़े खोद दिये हैं। ऐजेंसी को नियम के तहत काम करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका पालन एजेंसी को करना होगा ताकि जनता को परेशानी ना हो। इस काम को करने लिए जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसका पालन करके एजेंसी को काम करना होगा।
वहीं गड्डों के कारण हरिद्वार जाने वाले रूट पर लंबा जाम लग रहा है।पुलिस गर्मी में जाम खुलाने में जुटी है। एजेंसी वालों का कहना है कि गड्ढ़े 5-6 दिन में भरे जाएँगे जिसके चलते लोगों को तीन से चार दिन जाम का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं पुलिस ने दो पहिया और चौपहिया वाहन चालकों और जनता से अपील की है कि उक्त मार्ग का उपयोग करते समय संयम बनाएं और निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखा जाए।













