देहरादून एसएसपी ने कोतवाली पटेलनगर पहुँचकर अधिकारियों/ कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा की और ब्रीफ किया। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने कर्तव्यों में शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए चौकी आइएसबीटी में नियुक्त 11 पुलिस कर्मियों को किया अन्यत्र स्थानांतरित किया।
आज देहरादून एसएसपी द्वारा कोतवाली पटेलनगर पहुंचकर कोतवाली में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की, साथ ही विवेचनाधीन अभियोगों तथा लम्बित प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर से जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कर्तव्यों के प्रति शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा चौकी आई0एस0बी0टी0 में नियुक्त 11 पुलिसकर्मियों को जनपद के अन्य थानों में स्थानान्तरित किया गया।