उत्तराखंड में बीते दिन जमकर बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं आज फिर से गर्मी से लोग परेशान हुई तेज धूप ने एक बार फिर लोगों को परेशान किया लेकिन बता दें कि लोगों को फिर से गर्मी से राहत मिलने वाली है। जी हां बता दें कि मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही पर्वतीय जिलों में चट्टान धंसने, भूस्खलन, नदी, नालों में पानी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई है। इससे पर्वतीय क्षेत्र के साथ नदी किनारे रहने वालों को सचेत करने की जरूरत है।मौसम विभाग से मिली जानकाराी के अनुसार 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दो दिन आरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। आज 7 जुलाई को कुमाऊं में बारिश का ज्यादा असर दिखेगा। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड के इन जिलों में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट किया जारी
