देहरादून : उत्तराखंड में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है जिससे गर्मी से राहत मिली है लेकिन यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है कहीं पर भूस्खलन हो रहा है तो कहीं रास्ते बंद हो गए हैं। वहींनदियां उफान पर है.
आगे अभी लोगों को सतर्क रहने की अपील की हझ। जी हां उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, नैनीताल, उधमसिंहनगर , बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है।कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।










