देहरादून : बीते 2 तीन दिन हुई बारिश के कारण उत्तराखंड में पानी का सैलाब उमड़ा। लोगों की लापरवाही के कारण कई वाहन पानी में बह गया जिससे कई लोगों की मौत हो गई। वहीं बारिश से नदियां नाले उफान पर हैं। कई रास्ते बंद हो गए। नदी में नहाने गए अब तक कई लोगों की मौत डूबकर हो चुकी है लेकिन बता दूं कि अभी भी लोगों को सावधान आने की जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और 13 जुलाई को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में दोनों दिन येलो अलर्ट जारी
वही 14 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कही कहीं बौछारों के साथ अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है।