मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपना सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर तैनात किया गया है सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए पारितोष सेठ पुत्र सुदेश सेठ को मा० मुख्यमंत्री जी के सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर का 01 अस्थाई निःसंवर्गीय (कोटर्मिनस) के पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से दिनांक 28.02.2022 अथवा मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल, जो भी पहले हो, बशर्ते कि यह पद उक्त अवधि के पूर्व बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिया जाय, तक तैनाती प्रदान किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
इनको किया सीेएम पुष्कर धामी का सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर नियुक्त
