Home / बड़ी खबर / पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम धामी को बताया झूठा, कहा- इतना बड़ा सना हुआ गंदा कीचड़ आपके भाजपा की कमीज पर लगा हुआ है

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम धामी को बताया झूठा, कहा- इतना बड़ा सना हुआ गंदा कीचड़ आपके भाजपा की कमीज पर लगा हुआ है

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम धामी पर हमला करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। हरीश रावत ने सीएम धामी को झूठा बताया और कडा़ प्रहार भाजपा पर किया। दरअसल सीएम धामी ने बीते दिनों एक चैनल को दिए इंटरव्यू में भर्ती घोटाले का आरोप कांग्रेस सरकार के समय का बताया उसको लेकर हरीश रावत सिंह धामी पर हमलावर हो ग ए हैं।

हरीश रावत ने लिखा मुख्यमंत्री बहुत आदरणीय होते हैं और यदि उम्र में छोटे हैं तो प्रिय भी होते हैं। प्रिय, आदरणीय मुख्यमंत्री के लिए झूठ बोलते हैं “शब्द” का प्रयोग बड़े भारी मन से कर रहा हूं। यह दूसरी बार झूठ नहीं, सफेद झूठ बोल रहे हैं। पहला झूठ सत्ता के लिए बोला कहा कि हरीश रावत ने सत्ता में आने के बाद मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का बयान दिया है। जबकि यह सरासर झूठ था और मेरी बार-बार चुनौती देने के बाद भी भाजपा ऐसा बयान देने का साक्ष्य सार्वजनिक रूप से नहीं दे पाई है।

अब दूसरा उतना ही बड़ा झूठ कि सरकारी नौकरियों में भर्ती में घोटाले वर्ष 2014-15 से हो रहे थे, यह भी सरासर झूठ है। 2016 में एक गड़बड़ी की जानकारी मिली तो हमने उस पर कार्यवाही की। भर्ती आयोग के चेयरमैन को हटाया और मामले की जांच हेतु एसआईटी का गठन किया। हां यह सत्य है कि घोटाले का मास्टरमाइंड एक भाजपाई निकला, अब उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई और उसका बाद में मामला रफा-दफा कर दिया गया है, FIR के समझौते के नाम पर रद्द कर दिया गया तो यह कौन व्यक्ति था निश्चित तौर पर कोई तो भाजपाई होगा! क्योंकि उस समय हमारी सरकार तो थी नहीं, जिसने समझौता करवाया होगा और मामले को रफा-दफा किया होगा। यदि हाकम सिंह उसी समय जेल चला जाता तो शायद घोटाले का जो स्वरूप आज दिखाई दे रहा है, वह स्वरूप नहीं दिखाई देता। फिर एक हाकम सिंह नहीं, हाकम सिंह से लेकर घोटाले के हर विशेषज्ञ, चाहे वह यूपी का विशेषज्ञ हो, चाहे वह रामनगर के विशेषज्ञ हो और तो छोड़ो अब लेटेस्ट एक पहलवान और सामने आया है रितेश के नाम से, वह घोटालेबाज हो नौकरियों पर घोटाला करने वाला, यह सब लोगों के संबंध कहीं न कहीं भाजपा से ही क्यों निकल रहे हैं? यदि मुख्यमंत्री जी आप हम पर कीचड़ उछाल रहे हैं तो जरा यह जो इतना बड़ा सना हुआ गंदा कीचड़ आपके भाजपा की कमीज पर लगा हुआ है, तो जरा उसकी सफाई तो दे दीजिये।

#uttarakhand #BJP4UK #Congress
Pushkar Singh Dhami

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *