देहरादून- पूर्व सीएम हरीश रावत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कांग्रेस में इकलोते ऐसे बडे नेता हैं जो राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने कहा है कि मेरी सक्रियता पर सवाल न करें, जिंदा रहने और पार्टी दोनों के लिए बोलता हू या भागता हूं इसलिए मेरे पीछे कुछ भाजपा के सहयोगी लगे हुए हैं।उन्होंने लिखा कि एकजुट रहे और मुझको लेकर मन में शंकाये दूर करे।
इस पर भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि हरीश रावत की सुर्खियों में बने रहने और मीडिया अटेंशन चाहते हैं इसलिए पहले वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैंऔर फिर उनको मीडिया अटेंशन मिल जाती है। वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि लेकिन उत्तराखण्ड की जनता सब जानती है कि वो कितने सक्रिय है।