देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की रविवार देर रात मुलाकात की चर्चाओं से एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। बता दें कि एक बार फिर से हरक सिं कांग्रेस में जाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। बता दें कि खबर उड़ रही है कि दोनों नेता एक ही होटल में रुके रहे। हालांकि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के साथ मुलाकात की बात का खंडन किया है। हरक सिंह ने कहा कि उन्होंने हरीश रावत से मुलाकात नहीं की।
दरअसल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी करने की चर्चाएं एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तैरने लगी है।बीते दिन खबर आई कि हरक और हरीश रावत की मुलाकात हुई है जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया लेकिन हरक ने इस बात का खंडन किया। लेकिन हरक सिंह रावत भाजपा संगठन के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और साथ ही मीडिया के सामने भी इस बात को कई बार जाहिर कर चुके हैं।
बीते शुक्रवार हरक सिंह रावत इस्तीफा देने की धमकी देते हुए मंत्रिमंडल की बैठक छोड़कर चले गए थे। हालांकि 24 घंटे बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ लंबी चली बैठक में उनकी नाराजगी दूर होने की बात सामने आई। खुद हरक सिंह रावत ने अपने वक्तव्य में इसे स्वीकार भी किया था. वहीं अब हरक सिंह की हरीश रावत से मुलाकात की खबर से एक बार फिर से सियासी भूचाल आ गया है।